Posts

Showing posts from April, 2008

जल से जुडी समस्याओ पर विचार

Hindi Article mentioning Niyamgiri. 'मै आपको नियमगिरि का उदाहरण देना चाहूंगा। यहाँ बाक्साइट का खनन होना है। जाहिर है जंगल बरबाद होंगे। लोगो ने खूब शोर मचाया पर असर नहीं हुआ फिर किसी विशेषज्ञ ने बताया कि इस पर्वत मे कई नदियों का उदगम है जो कि उडीसा और आन्ध्र प्रदेश की कई बड़ी नदियो मे जल के स्तर को बनाये रखती हैं। खनन से इन नदियों पर असर होगा। नदी पर असर मतलब पीने के पानी की कमी और फिर खेती के लिये पानी की कमी। आम लोगों और राजनेताओ के कान खड़े हो गये। इस सरल व्याख्या से वे भी खनन के विरोध मे आ खड़े हुये।' For complete article please visit at http://hgdp.blogspot.com/2008/04/blog-post.html