जलवायु परिवर्तन की शिकार छत्तीसगढ़ की पारम्परिक चिकित्सा और जड़ी-बूटियाँ
जलवायु परिवर्तन की शिकार छत्तीसगढ़ की पारम्परिक चिकित्सा और जड़ी-बूटियाँ - पंकज अवधिया " जैसा कोदो चार-पांच दशक पहले होता था वैसा कोदो अब शायद ही मिले| वही खेत है, वही पुरानी किस्म है और वैसा ही खेती करने का ढंग है पर फिर भी औषधीय गुणों से भरपूर कोदो नही उगा पाते हैं|" छत्तीसगढ़ के मैदानी भाग के पारम्परिक चिकित्सक पारम्परिक फसल कोदो को लेकर शिकायत करते हैं| ये वे पारम्परिक चिकित्सक है जिन्होंने आधुनिक कृषि के भ्रमजाल से दूर रहकर पारम्परिक फसलों पर अपना ध्यान केन्द्रित किया और अधिक उत्पादन व मुनाफ़ा वाली आधुनिक खेती को नही अपनाया| ये पारम्परिक चिकित्सक कोदो से रोग...